भगत सिंह भाग - 13

 भगत सिंह द्वारा लिखीं किताबें 

भगत सिंह राष्ट्र के नव निर्माण के मार्ग खोज रहे थे स्वतंत्रता के बाद कैसी समाज व्यवस्था हो , जिसमें सब लोग सुखी हो ,इसके लिए भगत सिंह ने कुछ किताबें लिखी थी - 

1) आत्म कथा

2) मौत के दरवाजे पर

3) समाजवाद आदर्श 

4) स्वाधीनता की लड़ाई में पंजाब का पहला उभार


जेल से सुरक्षित बाहर भिजवा देने पर भी यह प्रकाशित नहीं हुई और नष्ट हो गई। 

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?