करतारसिंह सराबा भाग - 5
गदर पत्रिका
करतारसिंह एक पत्रिका " गदर " निकालने लगे,यह अमेरिका में छपती थी। जिसके वह स्वयं संपादक बने। यह पत्रिका चार भाषाओं में छपती थी - अंग्रेजी ऊर्दू , हिंदी और पंजाबी में ,जोकि साप्ताहिक थी।
यह पत्रिका रात्रि के समय गोपनीय प्रेस में छपता था। रात में करतारसिंह इसकी देखभाल करते थे।
अंग्रेज सरकार ने इस पर्चे पर प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन इसके बावजूद पर्चा छावनियों में भारतीय सिपाहियों तक पहुंचता रहा।
कई छावनियों में इसकी कॉपियां जब्त कर ली गई। यह सिलसिला करीब दो साल तक जारी रहा।

Comments
Post a Comment