मदन लाल धींगरा भाग - 5
67 साल बाद मदन लाल की अस्थियां भारत लायी गयी!
उनकी मृत्यु के 67 वर्ष बाद 1976 को उनकी अस्थियां भारत लायी गयी थी। अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने मदन लाल स्मारक है।
शहीद उधमसिंह जिन्होंने ओ'डायर को मारा था। इनके अवशेषों को खोदते समय मदन लाल धींगरा की कब्र का पता चला। उनके अवशेषों को भारतीय हाई कमिश्नर की उपस्तिथि में निकाला गया और 13 दिसम्बर ,1976 को भारत लाया गया।
दिल्ली में अवशेषों का स्वागत पालम हवाई अड्डे पर पंजाब और दिल्ली के नागरिकों ने किया। जब अस्थि - कलश अपनी मातृभूमि पर पहुंचा तो लोगों के मुंह से निकल पड़ा - " इंकलाब ज़िंदाबाद ।"

Comments
Post a Comment