मदन लाल ढींगरा भाग - 3

 मदन लाल की अन्तिम इच्छा 

मदन लाल की अंतिम इच्छा थी की उन्हें हिंदुस्तानी विधि से जलाया जाए, जिसे अंग्रेजो ने नामंजूर कर दिया।



‌और इनके शरीर को दफनाने का निश्चय किया गया क्योंकि 

" भारत सरकार के गृह विभाग को जो पत्र लिखा था उसका तार द्वारा उत्तर यह आया कि , हम यह नहीं चाहते कि इस शहीद के अवशेष भारत में पार्सल द्वारा भेजे जाएं।

विनायक दामोदर सावरकर ने यह आग्रह किया कि उनके शरीर के अंतिम संस्कार के लिए उन्हें मदन लाल का शरीर सौंपा जाए, इस आग्रह को भी अंग्रेजों ने नामंजूर कर दिया।


मदन लाल के शरीर को " पेंटोनविली कब्रिस्तान " में दफनाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?