जतीद्रनाथ दास भाग - 1
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा -
जतीद्रनाथ दास दक्षिणी कलकत्ता में भवानीपुर के निवासी थे। इसी जगह पर 27 अक्टूबर,1904 के दिन जतीन्द्रनाथ का जन्म हुआ था।
उनके पिता का नाम बंकिम बिहारी दास और माता का नाम सुहासिनी देवी था। जतीन्द्र नौ वर्ष के थे, तभी उनकी माता का स्वर्गवास हो गया था।
शिक्षा
वे स्कूल के विद्यार्थी ही थे जब उन्होंने विभिन्न प्रकार के सार्वजनिक सेवा कार्यो में भाग लेना शूरू कर दिया था।
मैट्रिक की परीक्षा पास करने पर जतीद्र दास ने कलकत्ता के दक्षिण सर्बन कॉलेज, भवानीपुर से इण्टर की परीक्षा पास करने के बाद बी. ए . करने के लिए कॉलेज गये।

Comments
Post a Comment