किस राजा की पत्नी उसके जन्म से पहले आयी ?
💠श्री कृष्ण के पूर्वज परावृत् के रुक्मेषु, पृथु, ज्यामघ, वलित और हरित नामक 5 पुत्र थे।
💠इनमें से ज्यामघ की अपनी पत्नी शैव्या से कोई संतान नहीं थी फिर भी ज्यामघ ने दूसरा विवाह नहीं किया।
💠एक बार जब ज्यामघ युद्ध जीत गए तब सभी शत्रु इधर - उधर भागने लगे, उसी समय राजा ने एक राजकन्या को देखा, जो अपनी रक्षा की कामना कर रही थी। तब राजा सोचकर कि मैं शैव्या से आज्ञा लेकर इस कन्या से विवाह कर लूंगा।
💠राजा जब विजय प्राप्त करके अपने राज्य में पहुँचे, तब उस कन्या को देखकर रानी शैव्या ने पूछा ये कौन है ?
तब डर से राजा ने कहा कि ये मेरी पुत्रवधू है।
रानी ने फिर पूछा कि आपका तो कोई बेटा नहीं है ?
राजा ने कहा कि जो बेटा पैदा होगा मैं उसके लिए ही लाया हूं।
💠कुछ समय बाद शैव्या ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम विदर्भ रखा गया और युद्ध क्षेत्र से लायी हुई उस कन्या का विवाह विदर्भ से हुआ।
Comments
Post a Comment