महाराज शांतनु के राज्य में 12 वर्षों तक वर्षा क्यों नहीं हुई ?
💠प्रतीप के पुत्र देवापी ,शांतनु और बाह्रीप थे। देवापी बाल्यावस्था में ही वन में चले गये थे। इसलिए शांतनु ही राजा बने।
💠एक बार शांतनु के राज्य में 12 वर्ष से वर्षा नहीं हो रही थी। तब शांतनु ने ब्राह्मणों से इसका कारण पूछा, जिसके उत्तर में उन्होंने बताया कि ये राज्य तुम्हारे भाई का है जिसे तुम भोग रहे हो इसी कारण ऐसा हो रहा है।
💠जब तक तुम्हारा बड़ा भाई देवापी किसी तरह से पतित न हो जाये तब तक ये राज्य उसी के योग्य है। इसे तुम उसी को दे दो।
💠तब शांतनु ब्राह्मणों के साथ अपने भाई को राज्य देने वन में पहुंचे। वहां देवापी ने वेद के विरुद्ध कई बातें कहीं जिससे वे पतित हो गए और ब्राह्मणों के कहने पर शांतनु वापस लौट आये। फिर उनके राज्य में वर्षा भी हुई।
Comments
Post a Comment