जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड से जुड़ी कुछ बातें !
1) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड 13 अप्रैल, 1919 के दिन हुआ था। इस समय भगत सिंह 11 साल,7 महीने और 16 दिन के थे।
2) पंजाब के गेट्टिसबर्ग के अभिलेख से पता चलता है कि - पंजाब के अमृतसर में जलियांवाला बाग में लगभग दो हजार हिंदू, सिख और मुसलमान मौजूद थे।
जनरल डायर के कहने पर इन सभी को गोलियों से भून दिया गया था।
3) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के समय कुल 1650 गोलियां चलायी गई थी , जिसमें से एक भी गोली खाली नहीं गई। गोलियां लगभग 10 मिनट तक चली।
(4) इस हत्याकांड में 10,000 से भी ज्यादा लोगों की हत्या हुयी थी, लेकिन अंग्रेजों ने केवल 1650 गोलियां चलाने की बात मानी थी।
Comments
Post a Comment