रामायण से जुड़े कुछ स्थान !
(1) लखनऊ
लखनऊ लक्ष्मनवती या लक्ष्मणपुर का अपभ्रंश है और इसके बारे में प्रसिद्ध है कि इसे लक्ष्मण जी ने बसाया था।
2) सुल्तानपुर
इस प्राचीन नगर को राम जी के पुत्र कुश ने बसाया था। उसे कुसपुर या कुशभवन भी कहते थे।
3) नंदीग्राम
जहां भरत जी 14 वर्ष तक तापस वेष में रहे थे।
4) सीतापुर
इसी स्थान पर रामचंद्र जी ने अश्वमेध यज्ञ किया था। उनके पुत्र लव और कुश ने यही पर महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण की कथा सुनाई थी।
यहां से कुछ दूर पर वह स्थान बताया जाता है जहां सीता जी पृथ्वी में प्रवेश कर गई थी।
Comments
Post a Comment