प्लासी का युद्ध
(१) सिराजुदौला ने भी बंगाल के पिछले नवाबों की तरह ही अपनी शर्ते कंपनी के लिए कायम रखी। लेकिन कंपनी भी अपनी बात पर अड़ी रही। तब सिराजुदौला ने अपने 30,000 हजार सैनिकों के साथ कासिम बाजार में स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर हमला कर दिया।
(२) नवाब की फौज ने कंपनी के अफसरों को गिरफ्तार कर लिया और गोदाम पर ताला डाल दिया। अंग्रेजों के हथियार छीन लिए और उनके जहाजों को कब्जे में ले लिया।
(३) इसके बाद नवाब ने अंग्रेजों के कलकत्ता स्थित किले पर कब्जा कर लिया। 1757 में रॉबर्ट क्लाइव और सिराजुदौला के बीच प्लासी का युद्ध हुआ।
(४) सिराजुदौला के सेनापति मीर जाफर ने नवाब की गद्दी के लालच में गद्दारी की, जिसकी वजह से ये युद्ध अंग्रेजों ने जीत लिया।
आगे चलकर मीर जाफर ने कम्पनी का विरोध किया ,तब मीर काशिम को नवाब बना दिया।
Comments
Post a Comment