7 दिसंबर को क्या खास है ?
1)हैदर अली की मृत्यु (7 दिसंबर,1782)
हैदर अली की मृत्यु 7 दिसम्बर, 1782 में हुई थी। आरनी की विजय के बाद उसकी कमर में एक फोड़ा निकल आया, जिसके कारण उन्हें अरकाट लौट आना पड़ा। यहां आकर उन्हें पता चला कि इस फोड़े का कोई उपचार नहीं है। बाद में इसी कारण से हैदर अली की मृत्यु हो गई। इनके शव को मैसूर की राजधानी श्रीरंगपट्टम के लाल बाग में दफन किया गया।
2) आर्म्ड फोर्सेस फ्लैग डे (7 दिसंबर)
भारत की आजादी के बाद 1949 में यह फैसला लिया गया था कि भारत की आर्म्ड फोर्सेस को यदि कोई नुकसान हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति के लिए एक फंड होना चाहिए।
जिसमें आम जनता भी अपनी मर्जी से जितना चाहे धनराशि का योगदान दें सकती है। इस धनराशि का उपयोग युद्ध में मारे गए या घायल हुए सैनिकों के परिवार की मदद के लिए,सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से खर्च की जाती है।
3) जतिंद्रनाथ मुखर्जी उर्फ बाघा जतिन का जन्म (7 दिसम्बर,1879)
जतिंद्रनाथ मुखर्जी का जन्म उस समय के अविभाजित बंगाल के नादिया जिले के कुष्टिया नामक स्थान पर हुआ था।
इनकी मृत्यु 10 सितंबर, 1915 में हुई थी।
Comments
Post a Comment