झलकारी बाई भाग - 7
वीरगति की प्राप्ति
झलकारी बाई की मृत्यु के विषय में कई मत है कुछ के अनुसार युद्ध के दौरान जब अंग्रेज़ों को यह बात पता चला कि उन्हें धोखा देकर लक्ष्मीबाई को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है, तब उन्होंने झलकारी बाई को फांसी पर चढ़ा दिया।
एक अन्य मत के अनुसार अंग्रेजों को जब झलकारी बाई के द्वारा, रानी लक्ष्मीबाई को बचाने के लिए किये गए कार्य के बारे में पता चला ,तब अंग्रेजों ने झलकारी बाई पर गोली चलायी ,जिसके कारण वह घोड़े से गिर गई और सैंकड़ों गोलियां उनके ऊपर दाग की गई और वे झांसी के लिए शहीद हो गई।
22 जुलाई , 2001 को झलकारी बाई के सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया।
Comments
Post a Comment