झलकारी बाई भाग - 6

 अंतिम युद्ध

अंग्रेजों से इस लड़ाई को जारी रखने के लिए रानी लक्ष्मीबाई का जीवित रहना जरूरी था। इसलिए झलकारी बाई और रानी के सभी सुभाचिंतकों ने उन्हें महल से जीवित बाहर निकलने के लिए योजना बनायी, झलकारी बाई ने रानी लक्ष्मीबाई की तरह हुबहू कपड़े , गहने और पगड़ी पहनी और घोड़े पर बैठकर अंग्रेज़ी सेना के सामने गई।

रानी लक्ष्मीबाई की हमशक्ल होने के कारण अंग्रजों ने झलकारी बाई को ही रानी समझ लिया और उन्हें पकड़ने में अपनी पूरी ताकत लगा दी।

इसी का फायदा उठाकर रानी वहां से सुरक्षित स्थान पर चली गई।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?