झलकारी बाई भाग - 1
प्रारम्भिक जीवन
झलकारी बाई का जन्म बुंदेलखंड के "भोजला गाँव" में 22 नवम्बर,1830 में हुआ था।
उनके पिता का नाम सदोवा और माता का नाम जमुनाबाई था।
बहुत ही कम आयु में झलकारी बाई की माता का देहांत हो गया। इनके पिता ने इन्हें लड़कों की तरह पाला।
इनके पिता ने इन्हे तीरंदाजी , घुड़सवारी, भला चलना और तलवार बाजी भी सिखायी।
विवाह
इनका विवाह झांसी के दरबार के गोलंदाज और एक विख्यात योद्धा " पूरण कोरी " के साथ हुआ किया था। झलकारी बाई अपने पति के पैतृक - पेशा कपड़ा बुनने के कार्य को करती थी।

Comments
Post a Comment