झलकारी बाई भाग - 5

 ब्रिटिश सेना से युद्ध

1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में झलकारी बाई की वीरता की मिसाल थी। 


गोवर्धनलाल पुरोहित जी की पुस्तक से 1857 का भारत मानचित्र

इतिहासकारों के अनुसार 23 मार्च,1858 को "जनरल ह्यूरोज" ने अपनी विशाल सेना के साथ झांसी पर आक्रमण कर दिया। तब रानी लक्ष्मीबाई ने अपने 4000 सैनिकों के साथ वीरता से अंग्रेजो का सामना किया था।


रानी लक्ष्मीबाई "काल्पी " में पेशवा की सहायता की प्रतीक्षा कर रही थी। लेकिन उन्हें सहायता नहीं मिली क्योंकि तात्या टोपे "जनरल ह्यूरोज" से पराजित हो चुके थे। 

रानी लक्ष्मीबाई के एक विश्वासपात्र दूल्हेराव ने अंग्रेजों से मिलकर उनके लिए किले का द्वारा खोल दिया। जिससे ब्रिटिश सेना महल में घुस गई और रानी के बहुत सारे सैनिक मारे गए। 

रानी लक्ष्मीबाई के एक विश्वासपात्र दूल्हेराव ने अंग्रेजों के लिए किले का द्वारा खोल दिया। जिससे ब्रिटिश सेना महल में घुस गई और रानी के बहुत सारे सैनिक मारे गए। 

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?