टेलीग्राम कब, किसने शुरु किया और आखिरी टेलीग्राम किसने किसको भेजा
टेलीग्राफ सेवाएं
1837 में सबसे पहले अमेरिकी आविष्कारक " सैमुएल एफबी मोर्स " ने इलेक्ट्रिकल सिग्नलों द्वारा टेलीग्राफी तंत्र विकसित करने में कामयाबी पायी। सूचनाओं को भेजने के लिए उन्होंने मोर्स कोड विकसित किया। उन्होंने टेलीग्राफी के कामर्शियल उपयोग के बारे में भी बताया, उसके बाद लंबी दूरी की सूचनाओं को प्रेषित करने और प्राप्त करने के यंत्र को टेलीग्राफ और उन संदेशों को टेलीग्राम कहा जाने लगा।भारत में टेलीग्राम
भारत में टेलीग्राम की शुरुआत 1851 में कोलकाता और डायमंड हार्बर के बीच पहली टेलीग्राम सेवा शुरु हुई।1854 में ब्रिटेन सरकार ने भारत के लिए पहला टेलीग्राफी एक्ट पास किया।उसी साल व्यवस्थित तरीके से देश में पोस्ट विभाग की भी स्थापना हुई। उसके अधीन देश भर के 700 पोस्ट ऑफिस थे। टेलीग्राम विभाग को भी उसी के साथ संबद्ध कर दिया गया और उसका नाम पोस्ट और टेलीग्राम विभाग हो गया।
सार्वजनिक टेलीग्राम सेवाएं
1855 में सार्वजनिक टेलीग्राम सेवाएं शुरु हुई। 400 मील तक प्रत्येक 16 शब्द (पता समेत ) पर एक रुपए का चार्ज लिया जाता था और शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टेलीग्राम के लिए दोगुना चार्ज लिया जाता था।1984 में पोस्ट और टेलीग्राम विभाग दो भागो में विभाजित होकर पोस्ट विभाग और दूरसंचार विभाग कहलाया।
खस्ताहाल
गिरते राजस्व से परेशान सरकार ने मई , 2011 में अंतरदेशीय सेवाओं के लिए टेलीग्राम दरो में पिछले 60 सालों में पहली बार बढ़ोतरी की थी।
इसको साढ़े तीन और साढ़े चार रुपए से बढ़ाकर साढ़े 27 रुपए किया गया।
दो महीने पहले मार्च महीने में विदेश के लिए टेलीग्राम सेवाओं को बंद कर दिया गया।
बंद करने का निर्णय
सरकार ने बीएसएनएल बोर्ड को फैसला लेने का अधिकार दिया था। उसने पोस्ट विभाग से सलाह - बाद इसको बंद करने का फैसला लिया।
15 जुलाई से सभी टेलीग्राफ ऑफिस नए टेलीग्राम बुक नहीं करेंगे। उसके बाद अगले 6 माह तक लॉग बुक, सार्विस मैसेज, डिलीवरी स्लिप का रिकॉर्ड रखा जाएगा।
शिकायतों ,प्रेस रिपोर्टों और विभिन्न उपभोक्ता फोरम से प्राप्त संदेशों को एक साल तक रखा जाएगा।
14 जुलाई 2013 रात करीब पौने 12 बजे टेलीग्राम सेवाएं हमेशा के लिए बंद कर दी गई।
आखिरी टेलीग्राम संदेश
आखिरी टेलीग्राम संदेश नई दिल्ली के अश्विनी मिश्रा ने भेजा। इन्होंने दो संदेश भेजे, पहला राहुल गांधी को और दूसरा दूरदर्शन न्यूज के महानिदेशक एसएम खान के नाम रहा ।




Comments
Post a Comment