घोड़ों के लिए ट्रैफिक सिग्नल ,किसने बनाया ट्रैफिक सिग्नल और कहां लगा
ट्रैफिक सिग्नल का पहला प्रयोग
ट्रैफिक सिग्नल का पहला प्रयोग 1868 में ब्रिटेन के हाउस ऑफ पार्लियामेंट में हुआ।उस समय ट्रैफिक सिग्नल के बजाय दो रंगो (लाल, हरा) की लालटेन हुुुआ करती थी,जिन्हें गैस से जलाया जाता था।
इस खास तरह के ट्रैफिक सिग्नल का आविष्कार किया था जे. पी. नाइट ने।
घोड़ों के लिए ट्रैफिक सिग्नल -
ब्रिटिश पार्लियामेंट में बड़ी संख्या में घोड़ों को रखने के व्यवस्था थी। वहां ट्रैफिक सिग्नल का इस्तेमाल पार्लियामेंट के अस्तबल में घोड़ों की बड़ी संख्या को नियंत्रित करने के लिए किया जाता था।लैंप के रंग को देखने के बाद घोड़े अपने - अपने स्थान को पहचान लेते थे। इससे वे दुर्घटना से भी बच जाते थे।
आगे जाकर उक्त गैस लालटेन का इस्तेमाल ब्रिटेन के ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर भी करने लगे।
पर एक दिन इसी गैस लालटेन के कारण एक बड़ी दुर्घटना हो गई। जिससे इसका इस्तेमाल बंद हो गया।
अमेरिका में ट्रैफिक सिग्नल
1920 से अमेरिका में सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या बढ़ने पर ट्रैफिक सिग्नल का नियमित प्रयोग शुरु हुआ।
1923 में ट्रैफिक सिग्नल के निर्माण में ठोस पहल हुई ।गैरट ऑगस्टन मार्गन नामक एक अमेरिकी बिजनेसमैन ने इस पर काम करना शुरू किया।
यही था पहला आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल ,जिसमें था आधुनिक ट्रैफिक संकेत - पद्धति से मिलते - जुलते एक यंत्र का निर्माण किया गया था।
गैरट ऑगस्टन मार्गन का ट्रैफिक सिग्नल अंग्रेजी के टी - अक्षर के आकार पर आधारित था, जिसमें तीन संकेतों का उल्लेख था।
1923 में ट्रैफिक सिग्नल के निर्माण में ठोस पहल हुई ।गैरट ऑगस्टन मार्गन नामक एक अमेरिकी बिजनेसमैन ने इस पर काम करना शुरू किया।
यही था पहला आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल ,जिसमें था आधुनिक ट्रैफिक संकेत - पद्धति से मिलते - जुलते एक यंत्र का निर्माण किया गया था।
गैरट ऑगस्टन मार्गन का ट्रैफिक सिग्नल अंग्रेजी के टी - अक्षर के आकार पर आधारित था, जिसमें तीन संकेतों का उल्लेख था।
पहला ,रुको ( Stop ),दूसरा, जाओ (Go) और तीसरा संकेत सभी दिशाओं में जाने से सम्बन्धित था, यह तीसरा संकेत पैदल यात्रियों के लिए था।
काफी समय तक गैरट ऑगस्टन मार्गन के ट्रैफिक मैनेजमेंट संकेतों को ही पुुुरे उत्तरी अमेरिका में इस्तेमाल किया गया। बाद में इन तीनों संकेतों को तीन रंगों (लाल,हरा और पिला) से जोड़ दिया गया।
अमेरिका में पहली बार क्लीवलैंड , ओहिओ में ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए।
चीन का बार (पट्टी) ट्रैफिक सिग्नल
चीन में बार ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम भी हैं।इसमें ट्रैफिक लाइट बार (पट्टी) के आकार में होती हैं।


Comments
Post a Comment