ग्वालियर का नाम ग्वालियर कैसे पड़ा?



कहा जाता है कि ग्वालियर का नाम ग्वालीपा नाम के साधु से पड़ा।

एक प्रचलित कथा के अनुसार राजपूत वंश के राजकुमार सूरज सिंह अपने रास्ते से भटक गए थे। वही जंगल में पहाड़ पर उन्हें ग्वालीपा नाम के साधु मिले।

राजकुमार सूरज सिंह ने जब उनसे पानी मांगा तब साधु उन्हें एक तालाब पर ले गए तालाब का पानी पीते ही प्यास के साथ साथ उनके कोढ़ की बीमारी भी ठीक हो गई। खुश होकर राजकुमार ने साधु को उपहार देने की इच्छा प्रकट की। साधु ने उपहार स्वरूप पहाड़ पर एक दीवार का निर्माण करवाने को कहा जिससे उसकी पूजा में कोई विघ्न न डाल सके ।

आगे चलकर सूरज सिंह ने किले के अंदर एक भव्य महल का निर्माण करवाया और उस साधु ग्वालीपा के नाम पर किले को ग्वालियर का नाम दिया।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?