कौन थे डगलस एंजेल्बर्ट ?
डगलस एंजेलबर्ट (डग) का जन्म 30 जनवरी 1925 को ओरेगन के पास पोर्टलैंड में हुआ था।
उनके पिता रेडियो मकैनिक और मां गृहणी थी।
उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद,दूसरे विश्वयुद्ध में रडार टेक्निशियन के रूप में काम किया।
इसके बाद वे नासा की संस्था नाका में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
के पद पर काम करने लगे।
जल्द ही वो नौकरी छोड़ कर डॉक्ट्रेट की उपाधि के लिए बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय चले गए।
बाद में उन्होंने आग्मेंटेशन शोध केंद्र के नाम से अपनी प्रयोगशाला स्थापित की। उनकी प्रयोगशाला ने एआरपीएनेट के विकास में सहयोग किया, जिसने आगे चलकर इंटरनेट का रुप लिया।
डगलस एंजेलबर्ट सिर्फ माउस के ही जन्मदाता नहीं थे बल्कि ईमेल,बर्ड प्रोसेसिंग और टेलीकॉन्फ्रेंसिंग का भी शुरुआती काम किया था।
उन्हें 1997 में लेमेलसन- एम आईटी पुरस्कार और 2000 में पर्सनल कम्प्यूटिंग की बुनियाद तैयार करने के लिए नेशनल मेडल फॉर टेक्नोलॉजी से नवाजा गया।
उनके पिता रेडियो मकैनिक और मां गृहणी थी।
उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद,दूसरे विश्वयुद्ध में रडार टेक्निशियन के रूप में काम किया।
इसके बाद वे नासा की संस्था नाका में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
के पद पर काम करने लगे।
जल्द ही वो नौकरी छोड़ कर डॉक्ट्रेट की उपाधि के लिए बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय चले गए।
बाद में उन्होंने आग्मेंटेशन शोध केंद्र के नाम से अपनी प्रयोगशाला स्थापित की। उनकी प्रयोगशाला ने एआरपीएनेट के विकास में सहयोग किया, जिसने आगे चलकर इंटरनेट का रुप लिया।
डगलस एंजेलबर्ट सिर्फ माउस के ही जन्मदाता नहीं थे बल्कि ईमेल,बर्ड प्रोसेसिंग और टेलीकॉन्फ्रेंसिंग का भी शुरुआती काम किया था।
उन्हें 1997 में लेमेलसन- एम आईटी पुरस्कार और 2000 में पर्सनल कम्प्यूटिंग की बुनियाद तैयार करने के लिए नेशनल मेडल फॉर टेक्नोलॉजी से नवाजा गया।

Comments
Post a Comment