कौन थे क्रांतिकारी सत्येंद्र नाथ बोस ?
🍁सत्येंद्र नाथ बोस का जन्म मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) में 30 मई,1882 में हुआ था।
🍁वे सरकारी विद्यालय में शिक्षक थे। इन्होंने राष्ट्रीय आन्दोलन में सक्रिय भाग लिया। वे आनंद मठ के संस्थापकों में से एक थे, जो कि मिदनापुर की एक क्रांतिकारी गुप्त सभा थी।
🍁वे अरविंदो घोष की मदद से क्रांतिकारी गतिविधियों से जुड़े और छात्र भंडार नाम की संस्था बनायी। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी का प्रचार करना और युवाओं को क्रांतिकारी दल से जोड़ने का था।
🍁गुप्त समिति की स्थापना सत्येंद्र बोस ने की। इन्होंने ही खुदीराम को एक पिस्तौल भेंट की और उसे चलाना भी सिखाया।
🍁खुदीराम को सरकार विरोधी पर्चा बांटने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया।
🍁सरकार चाहती थी की सत्येंद्र नाथ खुदीराम के विरुद्ध गवाही दे,पर उन्होंने खुदीराम के पक्ष में गवाही दी। जिसके कारण खुदीराम को 13 अप्रैल ,1906 को रिहा कर दिया गया।
🍁इसके नाराज होकर मजिस्ट्रेट डी. वेस्टन ने सत्येंद्रनाथ को 1 अप्रैल ,1906 को सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।
🍁कलकत्ता में "डी. एच. किंग्जफोर्ट" चीफ प्रेजेंसी मजिस्ट्रेट था और बहुत ही क्रूर था। उसका कार्यकाल 1904 से 1908 कलकत्ता में क्रांतिकारियों ने सजा के तौर पर किंग्जफोर्ट को मारने की योजना बनाई।
🍁सत्येंद्रनाथ ने खुदीराम और प्रफुल्ल चाकी को किंग्जफोर्ट को मारने के काम के लिए चुना।
🍁पहली बार में क्रांतिकारियों ने 1200 पृष्ठों की एक पुस्तक के बीच में से, 600 पृष्ठ काटे गए , उसके बीच में बम रखा और किंग्जफोर्ट के नाम का पार्सल तैयार किया, डाक द्वारा ये पार्सल किंग्जफोर्ट को भेज दिया ,लेकिन कर्मचारी ने इसे खोला और बुरी तरह से घायल हो गया।
🍁दोनों ने 30 अप्रैल, 1908 के दिन बग्गी के क्लब से वापस जाते ही खुदीराम ने बग्गी पर बम फेंक दिया और वहां से भाग निकले।
बाद में पता लगा कि बग्गी में किंग्जफोर्ट नहीं था बल्कि किसी अन्य अंग्रेज़ अफसर की पत्नि और बेटी थी।
🍁सत्येंद्र नाथ अब्दुल नामक अपने एक साथी पर बहुत भरोसा करते थे, पर वह पुलिस का जासूस बन गया और समिती की सारी जानकारी पुलिस को जाकर दे दी।
🍁28 जून,1908 को मुजफ्फरपुर बम केस और अलीपुर बम केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया। बाद में इन्हें एक पुलिस मुखबिर नरेंद्र गोसाई की हत्या करने के लिए 21 नवंबर,1908 में अलीपुर केंद्रीय जेल में फांसी दे दी गई।

Comments
Post a Comment