कमला देवी चटोपाध्याय - 3
इन्होंने कई किताबें भी लिखी जो इस प्रकार है -
(1) द अवेकिंग ऑफ़ इंडियन वूमेन
(2) जापान इट्स वीकनेस एंड स्ट्रेंथ
(3) इन वॉर टर्न चाइना
(4) टुवाडर्स ए नेशन थेटर जैसी किताबें लिखी।
पुरस्कार और सम्मान
(1) 1955 में भारत सरकार ने इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया
(2) साल 1987 में भारत सरकार ने इन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया
(3) सामुदायिक नेतृत्व के लिए 1966 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से
(4) संगीत नाटक अकादमी द्वारा 1974 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से
(5) यूनेस्को ने इन्हें 1977 में हैंडीक्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए
(6) शांति निकेतन ने अपने सर्वोच्च सम्मान देसीकोट्टम से सम्मानित किया गया।
अन्य बातें
कमला देवी ने इंडियन नेशनल थिएटर की स्थापना की वही बाद में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के तौर पर विकसित हुआ। संगीत नाटक अकादमी की स्थापना में भी उनका हाथ था।
वे 1927 में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्य बनी।
कमला देवी ने ऑल इंडिया वूमेंस कांफ्रेंस की स्थापना की।
इनका निधन 1988 में 29 अक्तूबर को हुआ था।
Comments
Post a Comment