कौन थे क्रांतिकारी सत्येंद्र नाथ बोस ?
🍁सत्येंद्र नाथ बोस का जन्म मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) में 30 मई,1882 में हुआ था। 🍁वे सरकारी विद्यालय में शिक्षक थे। इन्होंने राष्ट्रीय आन्दोलन में सक्रिय भाग लिया। वे आनंद मठ के संस्थापकों में से एक थे, जो कि मिदनापुर की एक क्रांतिकारी गुप्त सभा थी। 🍁वे अरविंदो घोष की मदद से क्रांतिकारी गतिविधियों से जुड़े और छात्र भंडार नाम की संस्था बनायी। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी का प्रचार करना और युवाओं को क्रांतिकारी दल से जोड़ने का था। 🍁गुप्त समिति की स्थापना सत्येंद्र बोस ने की। इन्होंने ही खुदीराम को एक पिस्तौल भेंट की और उसे चलाना भी सिखाया। 🍁खुदीराम को सरकार विरोधी पर्चा बांटने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। 🍁सरकार चाहती थी की सत्येंद्र नाथ खुदीराम के विरुद्ध गवाही दे,पर उन्होंने खुदीराम के पक्ष में गवाही दी। जिसके कारण खुदीराम को 13 अप्रैल ,1906 को रिहा कर दिया गया। 🍁इसके नाराज होकर मजिस्ट्रेट डी. वेस्टन ने सत्येंद्रनाथ को 1 अप्रैल ,1906 को सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। 🍁कलकत्ता में "डी. एच. किंग्जफोर्ट" चीफ प्रेजेंसी मजिस्ट्रेट था और बहुत ही क्...