रावण संहिता किसने लिखी ?
रावण संहिता रावण द्वारा लिखा , संस्कृत का एक ग्रंथ है।
यह पुस्तक पाँच खंडों में विभाजित हैं। जिसके पहले खंड में रावण के जीवन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
दूसरे खंड में शिव जी की उपासना से जुड़ी बातों,जैसे पंचाक्षरी साधना लिंग उपासना आदि के बारे में बताया गया है।
तंत्र का एक भाग आयुर्वेद से संबंधित होता हुआ भी ,उससे बिल्कुल अलग होता है।
चौथे खंड में इसी की जानकारी प्राप्त होती है। इसमें नवजात शिशुओं और उसके माताओं के सही स्वास्थ के भी नुस्खे दिए गए है।
पांचवां खंड ज्योतिष से जुड़ा हैं। इस खंड में ऐसी चीजों की जानकारी शामिल नहीं की गई है जो भृगु संहिता में मिलती है।

Comments
Post a Comment