मैडम भीकाजी कामा एक महिला क्रांतिकारी भाग - 1

 प्रारंभिक जीवन



इनका पूरा नाम मैडम भीकाजी रुस्तम कामा था। भीकाजी का जन्म 24 सितंबर 1861 को बम्बई (मुम्बई ) के एक संपन्न पारसी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम सोराबजी फ्रामजी पटेल और मां का नाम जीजाबाई था। सोराबजी उस समय के प्रसिद्ध व्यापारी थे। भीकाजी के कुल 9 भाई बहन थे। 

एलेक्जेंड्रा गर्ल्स एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन से भीकाजी ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पायी।

भीकाजी क्रिकेट में भी दिलचस्पी रखती थी। 

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?