मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिग से जुड़ी बातें !
1) मल्लिका अर्जुन ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में दूसरा है। यह आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के, कृष्णा नदी के, श्री शैल पर्वत पर स्थित है।
2) इसे दक्षिण का कैलाश भी कहते है।
3) महाभारत के अनुसार श्री मल्लिका अर्जुन ज्योतिर्लिंग के पूजन से अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है।
4) यह मंदिर 183 मीटर की ऊंचाई ,152 मीटर और 8.5 मीटर की ऊंचाई वाली दीवारों से बना है।
5) स्कन्द पुराण में शैल कांड नाम का अध्याय है। जिसमें मल्लिका अर्जुन ज्योतिर्लिंग का वर्णन मिलता था।
6) कहा जाता है कि आदि शंकराचार्य ने जब इस मंदिर की यात्रा की तब उन्होंने शिव नंद लहरी की रचना की थी।

Comments
Post a Comment