सोमनाथ मन्दिर से जुड़ी कुछ खास बातें !
1) सोमनाथ मंदिर भगवान् शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। इस मंदिर का निर्माण चन्द्र देव ने खुद पर लगे श्राप से मुक्ति के लिए करवाया था। 2) सोमनाथ मन्दिर का उल्लेख ग में भी मिलता है। 3) लोककथाओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने अपने देह का त्यागा यहीं पर किया था। यहां पर उनका एक मंदिर भी है। 4) सोमनाथ मंदिर में कुल 24 शिवलिंगों को स्थापित किया गया था और सोमनाथ का शिवलिंग सभी शिवलिंगों के बीच में था। 5) इस मन्दिर के इतिहास के बारे में कहा जाता है कि ईसा के पूर्व यहां एक मन्दिर था जिस जगह पर दूसरी बार मन्दिर का निर्माण 7 वीं सदी में वल्लभी के मैत्रक राजाओं ने करवाया। 6) साल 1970 में जामनगर कि राजमाता ने अपने स्वर्गीय पति की याद में मंदिर के आगे पूर्वदिशा में उनके नाम से दिग्विजय द्वार का निर्माण करवाया। 7) सोमनाथ मन्दिर में रोज साढ़े सात बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक एक लाइट और साउंड शो चलता है। जिसमें सोमनाथ मन्दिर का इतिहास वर्णन बताया जाता है।