बीना दास से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां !
1) 24 अगस्त ,1911 - जन्म बीना दास का जन्म ब्रिटिश कालीन बंगाल के कृष्णानगर में हुआ था। इनके पिता बेनी माधव दास एक अध्यापक और मां का नाम सरला दास था। 2) 1937 में - कॉन्ग्रेस की सरकार बनने के बाद कई राजबंदीयों के साथ बिना दास को भी रिहा कर दिया गया। 3) 6 जनवरी ,1932 - अपने कॉलेज के दीक्षांत समारोह में अंग्रेज गर्वनर स्टैनली जैक्सन पर पांच गोलियां चलायी और उसी समय उनकी गिरफ्तारी भी हो गई। केवल एक दिन की कार्यवाही के बाद बिना दास को नौ वर्ष की सजा हुई। 4) 1942 - भारत छोड़ो आन्दोलन में हिस्सा लेने के कारण उन्हें जेल में डाल दिया गया। 5) 1946 से 1951 - तक वे बंगाल विभाजन सभा की सदस्य रही। 6) 1947 - जतिंशचंद्र भौमिक और बिना दास ने विवाह कर लिया। 7) 26 दिसम्बर ,1986 - ऋषिकेश में इनका निधन हो गया।