सोमनाथ मंदिर में क्या और कब बना ?

(1) इस मन्दिर के इतिहास के बारे में कहा जाता है कि ईसा के पूर्व यहां एक मन्दिर था जिस जगह पर दूसरी बार मन्दिर का निर्माण 7 वीं सदी में वल्लभी के मैत्रक राजाओं ने करवाया।

(1) बाद में राजा भीमदेव ने इस मंदिर को बनवाया और साल 1093 में सिद्धराज जयसिंह ने भी मंदिर की प्रतिष्ठा में सहयोग दिया।

(2) साल 1168 ईसवी में विजेश्वर कुमार पाल और सौराष्ट्र के राजा खंगार ने भी सोमनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण करवाया था।

(3) साल 1783 में इंदौर कि रानी अहिल्या बाई होलकर ने मूल मंदिर से कुछ ही दूरी पर पुजा के लिए सोमनाथ का एक और मंदिर बनवाया।

(4) प्रतिहार राजा नागभट्ट ने इसका तीसरी बार निर्माण कराया।

(5) आजादी के बाद वर्तमान भवन का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल और राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने बहुत ही भव्य निर्माण करवाया।

(6) साल 1970 में जामनगर कि राजमाता ने अपने स्वर्गीय पति की याद में मंदिर के आगे पूर्वदिशा में उनके नाम से दिग्विजय द्वार का निर्माण करवाया।


Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?