सुइयों का निर्माण पहली बार एक भारतीय ने किया !

 ब्रिटिश ज्ञान (incyclopaedia britannica) खंड 14 (पांचवा संस्करण ,सन् 1915) में लिखा है कि सन् 1545 में सुइयों का निर्माण पहली बार इंग्लैंड में एक भारतीय ने किया था। लेकिन उसकी मृत्यु के बाद यह कला लुप्त हो गई।

सन् 1560 बकिंग हैमशायर निवासी क्रिस्टोफर ग्रीनिग ने फिर सुइयों का निर्माण शुरू किया।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?