Posts

Showing posts from April, 2022

आज़ादी के पहले कितने समाचार पत्र निकलते थे ?

Image
1) 29 जनवरी ,1780 को भारत का पहला पत्र " बंगाल गजट ऑफ कलकत्ता जनरल एडवर्टाइजर "  प्रकाशित किया।  2) भारतीय पत्रकारिता में राजा राम मोहन राय को पत्रकारिता का स्तम्भ कहा जाता है उनके प्रयासों से 1818 में " बंगाल गजट ", और 1920 में " संवाद कौमुदी " और बाद में " मीरातुल अख़बार " भी शुरू किया।  उन्होंने तारा चंद्र दत्त और भवानी चरण के सम्पादन में  बांग्ला भाषा में पहला देशी पत्र " संवाद कौमुदी " का प्रकाशन हुआ।  3) हिन्दी का पहला पत्र " उदन्त मार्तण्ड " 30 मई , 1826 कलकत्ता से पंडित युगल किशोर शुक्ल ने प्रकाशित किया और 4 सितंबर ,1827 को "उदन्त मार्तण्ड "  बन्द हो गया। 1846 में कलकत्ता से प्रकाशित होने वाला "मार्तण्ड " को भी हिन्दी में प्रकाशित किया जाने लगा। 4)  कलकत्ता से ही राजा राममोहन राय द्वारा सम्पादित " बंगदूत "। यह हिंदी , अंग्रेजी , बांग्ला , फारसी भाषाओं में प्रकाशित हुआ। यह 10 मई ,1829 को प्रकाशित हुआ , एक साप्ताहिक पत्र था।, इसके प्रथम सम्पादक नीलरतन हालदार था यह हर रविवार को प्रकाशित होता...